बस्ती : कोडीन युक्त कफ सीरप मामले में एक और FIR दर्ज

बस्ती। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में जिला औषधि विभाग ने एक और एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में गणपति फार्मा नामक मेडिकल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रोपराइटर पंकज, जो पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौराहे का निवासी है, दुकान दिखाकर अवैध रूप से कोडीन युक्त कफ सिरप का कारोबार कर रहा था।

जिले में कुल चार स्थानों पर औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पंकज एक अपराधी षड्यंत्र के तहत इस कारोबार में संलिप्त था और नशे के दुरुपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा था।

इस मामले को लेकर औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है। वहीं, सवाल उठ रहा है कि आखिर अमित मेडिकल एजेंसी, जिसे विभाग ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है, को संरक्षण क्यों मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इस एजेंसी का प्रोपराइटर बीजेपी नेता का करीबी है।

अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच की प्रक्रिया चल रही है, और किसी भी संलिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : लखनऊ में मौसा ने की 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत! कबाब रोल खिलाने के बाद पी शराब, जंगल ले जाकर की अश्लील हरकत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें