बस्ती : मोबाइल न मिलने से नाराज़ युवक ने लगाई फांसी

हर्रैया, बस्ती : मोबाइल के लिए जिद करने पर पिता द्वारा डांट खाने से नाराज़ युवक ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर बाबू गांव का है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर सीएचसी हर्रैया पहुंचकर देखा गया तो ज्ञात हुआ कि रवि उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति निवासी ग्राम रतनपुर बाबू ने अपने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। उसकी चार बहनें हैं। मृतक अपने पिता से फोन मांग रहा था। घर में एक ही फोन था। पिता ने मोबाइल फोन देने से इनकार किया और डांट दिया। मोबाइल न मिलने से नाराज़ होकर सोमवार की सुबह रवि ने फांसी लगा ली। परिवार के लोग आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि की मौत के साथ ही उसके कुल का चिराग बुझ गया।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल