Basti : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान से रोष, शिवसेना ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

  • शंकराचार्य का अपमान करने वाले अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई – संजय प्रधान

Basti : बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश सचिव संजय प्रधान के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई कि माघ मेले में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों का अपमान करने वाले अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को सम्मानपूर्वक गंगा स्नान कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन देने के बाद प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने कहा कि मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए जा रहे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की पालकी को पुलिस ने रोका और मारपीट की, जिसमें उनके कई शिष्य घायल हुए। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि माघ मेला प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से शंकराचार्य होने का प्रमाण-पत्र मांगा गया।

संजय प्रधान ने कहा कि शंकराचार्य किसी सरकार द्वारा तय नहीं किए जाते। शिवसेना शंकराचार्य और उनके शिष्यों के अपमान का मुखर विरोध करती है और मांग करती है कि उन्हें समुचित सम्मान दिया जाए।

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिवसैनिक विनोदमणि त्रिपाठी, सूरज कुमार शुक्ल, आनंद, राघवेंद्र प्रताप और शिवशंकर आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें