Basti : काशी के मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों के ध्वस्तीकरण से रोष

  • आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Basti : काशी के मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों के ध्वस्तीकरण मामले को लेकर रोष है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 4 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। मांग किया कि धार्मिक आस्था पर हो रहे हमले के जिम्मेदार दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाय।

ज्ञापन सौपने के बाद ‘आप’ जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने कहा कि काशी के मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों के ध्वस्तीकरण धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार है। मणिकर्णिका घाट हिंदू धर्म का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है, जहां मोक्ष की मान्यता जुड़ी है। ऐसे पवित्र स्थल पर प्राचीन मंदिरों का ध्वस्तीकरण देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाला है। सरकार इसे गंभीरता से लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करे।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कुलदीप जायसवाल, प्रान्तीय सचिव पतिराम आजाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का स्पष्ट मत है कि विकास के नाम पर इतिहास, परंपरा और धार्मिक विरासत को मिटाने की अनुमति किसी भी लोकतांत्रिक सरकार को नहीं दी जा सकती। यदि आज प्राचीन मंदिरों को तोड़ने जैसे कृत्यों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में देश के अन्य पौराणिक और धार्मिक स्थलों पर भी इसी प्रकार के हमले किए जाएंगे, जिससे सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को गंभीर खतरा उत्पन्न होगा।

राष्ट्रपति को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में मणिकर्णिका घाट पर तोड़े गए सभी प्राचीन मंदिरों का तत्काल पुनर्निर्माण कराने, मंदिरों के ध्वस्तीकरण का आदेश देने वाले अधिकारियों एवं जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने, किसी भी धार्मिक स्थल के साथ बिना व्यापक जनसहमति और धार्मिक संस्थाओं की अनुमति के किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से आशीष जायसवाल, शेषनाथ चौधरी, उमेश कुमार शर्मा, शेषपाल चौधरी, अब्दुल कयूम, डा. राम सजन सूर्यबंशी, विजय कुमार सोलंकी, श्याम नरायन चौधरी के साथ ही ‘आप’ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें