Basti : शिक्षकों के टीईटी समस्या का शीघ्र निकलेगा प्रभावी समाधान- जगदम्बिका पाल

Basti : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा है कि टीईटी की अनिवार्यता के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर सरकार गंभीर है और इसका प्रभावी समाधान शीघ्र सामने आएगा। वे एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बस्ती आए थे।

इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने आनंदनगर कटरा स्थित कार्यक्रम के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल के समक्ष शिक्षकों की समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार नियमों में संशोधन करा दे तो समस्या का स्वतः समाधान हो जाएगा।

सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि वे स्वयं इस दिशा में गंभीर हैं और संबंधित मंत्रियों तक शिक्षकों का संदेश पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि वे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संपर्क में हैं। संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने विस्तार से जगदम्बिका पाल को टीईटी की अनिवार्यता के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।

सांसद जगदम्बिका पाल से शिक्षक समस्याओं के समाधान को लेकर हुई वार्ता के दौरान मुख्य रूप से अमित मिश्र, स्नेहा शुक्ला, सुशीला शुक्ला, सतीश शंकर शुक्ल, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल कुमार शुक्ल, अभय सिंह यादव, मिथलेश श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय, चन्द्रभान चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, विजय प्रताप वर्मा, अवध किशोरी शुक्ल, अमित शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, दिनेश वर्मा, उपेन्द्र पाण्डेय, राजू पाण्डेय, अरुण कुमार शुक्ल, प्रभाकर शुक्ल, राजकुमार बरनवाल, मोहम्मद सलाम, कंचनमाला त्रिपाठी, ओम प्रकाश उपाध्याय, विवेकानंद चौरसिया, बुद्धिराम सहित अनेक शिक्षक, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और भाजपा नेता कृष्णचन्द्र सिंह, दिनेश पाल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा, वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने की सगाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें