Basti : आकांक्षा ने यूजीसी नेट परीक्षा में हासिल की 42वीं रैंक

Kudraha, Basti : बस्ती की बेटी आकांक्षा ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट (नेट जेआरएफ) की परीक्षा में आल इन्डिया में 42 वां रैंक प्राप्त किया है। आईआईटी हैदराबाद से पीएच.डी. कर रही होनहार बिटिया को रासायनिक विज्ञान मे मिली इस शानदार सफलता पर शुभचिन्तको ने बधाई दी है।

कुदरहा क्षेत्र के परसांव गांव की आकांक्षा के पिता अशोक कुमार मिश्र एलआईसी में अधिकारी है। माता सुधा मिश्रा गृहिणी हैं। उनकी इंटर तक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर से पूरी हुई। इसके बाद आकांक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा बनकर बीएससी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की। एमएससी में उन्हें गोरखपुर विश्वविद्यालय में गोल्ड मैडेल मिला । इधर अगस्त माह मे ही पहले आकांक्षा की दादी राधिका फिर बाबा ईशदत्त मिश्र की मौत से परिवार में गम का माहौल पसरा था ऐसे में इस उपलब्धि से एक बार फिर परिवार में खुशियों का माहौल बना है।

माता, पिता, चाचा पुष्पेन्द्र व ज्ञानचन्द, भाई आयुष मिश्र आकांक्षा की इस उपलब्धि से गदगद हैं। रिजल्ट देखने के बाद आकांक्षा ने कहा कि उनके पढ़ाई में परिवार के लोगों का पूरा योगदान है। पढ़ाई के दौरान सभी ने उत्साहवर्धन किया है। लेकिन बाबा की बहुत याद आ रही है वह होते तो उनकी खुशी चरम पर होती ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें