Basti : अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को किया सम्मानित

Rudhauli, Basti : जनपद मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अशोक मुथा जैन ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान विजय कुमार को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली, जनसहभागिता, साइबर अपराध से बचाव वा निरन्तर जागरूकता अभियानों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। विजय कुमार को साइबर अपराध का एक कुशल विशेषज्ञ माना जाता है।

इनको जहाँ भी कार्य करने का अवसर मिला वहां पर वे अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। जनता के बीच रहकर निरीक्षक विजय कुमार ने बढ़ते साइबर अपराध को नियंत्रित करने और उसके बचाव के लिए लगातार प्रयत्न करते रहे है। यह सम्मान न केवल रूधौली थाना के लिए बल्कि पूरे बस्ती जनपद के लिए गौरव का विषय है।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार का यह समर्पण समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और सशक्त बनाता है। सम्मान पाने के उपरान्त विजय कुमार ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि पूरे रूधौली थाना परिवार और आम जनता के सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि साइबर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वे अपने स्तर से विशेष अभियान संचालित करेंगे, ताकि हर नागरिक डिजिटल युग में सुरक्षित और सतर्क रह सके। वर्तमान में चलाये जा रहे जागरूकता अभियानों, विशेषकर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती, संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कान्त, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह सहित जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें