Basti : अपर पुलिस महानिदेशक ने थाने का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Harraiya, Basti : अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, ने पुलिस अधीक्षक बस्ती और अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती की मौजूदगी में हर्रैया थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया और मिशन शक्ति केंद्र, यातायात माह अभियान, साइबर अपराध एवं जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर पुलिस महानिदेशक के थाना परिसर में पहुंचने पर सभी अधिकारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने मिशन शक्ति केंद्र एवं साइबर सेल का निरीक्षण किया और मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 में जागरूकता फैलाने के लिए किए जा रहे व्यापक कार्यक्रम का जायजा लिया। संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण कर उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों को आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर उनका यथासंभव तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय, आई.जी.आर.एस., मालखाना, बैरक व बंदीगृह का भ्रमण किया गया और परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने और कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा बीट पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

थाने पर सभी उपनिरीक्षकगणों की गोष्ठी कर विवेचना निस्तारण, साइबर अपराध, महिला शक्ति मिशन, बीट बुक अभियान, यातायात माह के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लूट, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर और गोवध के अपराधियों के सत्यापन व कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया।

थाना परिसर में निर्माणाधीन भोजनालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने अपर पुलिस महानिदेशक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत-अभिनंदन किया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें