
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में शुक्रवार शाम गैस सिलेंडर लीकेज से बड़ा हादसा हो गया। रामफल के घर पर सिलेंडर लगाते समय लीकेज से अचानक आग भड़क उठी, जिसमें 6 बच्चों समेत 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के अनुसार, सुरेमन नामक व्यक्ति सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज की जांच कर रहा था, तभी गैस ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते लपटें फैल गईं। हादसे में सुरेमन, रामफल की पत्नी सुमन (40), बेटा सिकंदर (12), सरबजीत के बच्चे रितेश (8) व खुशी (6), अमरजीत की बेटी अंजली (17) और बेटा नीरज (10), लालचंद की बेटी अंशिका (7) और संदीप की बेटी दिव्या (7) झुलस गए।
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलवारी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह और कुदरहा चौकी इंचार्ज रामानंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गांव की निवासी शकुंतला (35) घटना के बाद सदमे में हैं। इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल है।











