Basti : मानसिक तनाव से परेशान युवक ने लगाई फांसी, पहले सरयू नदी में लगा चुका था छलांग

Kalwari, Basti : कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा गांव में रविवार देर शाम एक 25 वर्षीय युवक ने घर के अंदर पंखे के कुंडी से मफलर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम के रूप में हुई है।

यह घटना उस समय हुई जब मृतक के परिजन धान की फसल की मड़ाई के लिए खेत पर गए हुए थे। जब वीरेंद्र का छोटा भाई घर लौटा, तो उसने कमरे के खुले जंगले से अपने भाई को फंदे पर लटका हुआ देखा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही कलवारी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से घटनास्थल की जांच की तथा परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वीरेंद्र कुमार मानसिक रूप से परेशान था। सितंबर माह में भी उसने टांडा पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी थी। उस समय एसडीआरएफ और कलवारी पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया था।

मृतक के पिता बाबूराम ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र काफी समय से मानसिक उलझन में रहता था और उसकी तबियत भी खराब चल रही थी, जिसका इलाज चल रहा था। तबियत बिगड़ने से पहले वह मुंबई में रहकर काम करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें