Basti : छावनी में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें, लोग दहशत में

Basti : छावनी थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि चोर आए दिन क्षेत्र में कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

रविवार की रात चोरों ने तीन घरों और एक स्कूल को निशाना बनाया। इनमें एक स्कूल और दो घरों में चोरी सफल रही, जबकि एक घर में सेंघ काटते समय लोगों को चोरी का पता चल गया और घर वालों ने शोर मचाया, जिससे चोर बिना चोरी किए भाग गए।

रात में कस्बे से सटे गांव साईं तकिया में चोरों ने तौफीक अहमद उर्फ सैलाबी के घर को निशाना बनाया। सैलाबी विदेश में नौकरी पर हैं, उनकी पत्नी समीदा बच्चों के साथ छत पर सो रही थीं। देर रात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़े और आंगन में उतर कर कमरे में घुस गए। एक कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरी की जानकारी समीदा को सुबह हुई जब कमरे में आलमारी खुली और कपड़े बिखरे हुए देखे। गांव के लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे ड्रोन उड़ते देखे गए।

दूसरी चोरी पचवस गांव के कंपोजिट विद्यालय में हुई, जहां चोरों ने किचन के कमरे का दरवाजा तोड़कर एक सिलेंडर, दो कूकर और एक बोरी चावल चुरा लिया।

पैंतेपुर गांव में मुन्ना सिंह के घर में घुसे चोरों ने आलमारी और बक्स का लॉक तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये से अधिक के जेवरात पार किए।

बीर्पुर गांव में राजकुमार गुप्ता के घर में पीछे से सेंध काटते समय लोग जाग गए और शोर मचाया, जिससे चोर खाली हाथ भाग गए।

क्षेत्र में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं से लोग काफी दहशत में हैं और चोरी के डर से उनकी नींद उड़ा दी गई है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि चोरियों की घटनाओं की जानकारी है और पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें