Basti : बस्ती में गरीब महिला की टंकी को जेसीबी से ढहाया, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Basti News : बस्ती में लकड़ी की टंकी रखकर दुकान चलाने वाली गरीब महिला, नगर थाना अंतर्गत गोइरी पोस्ट पोखरनी निवासी कुसुमलता पत्नी ललन कुमार ने उपजिलाधिकारी सदर को पत्र देकर न्याय की मांग की है।

उन्होंने बताया कि जेसीबी से उसकी टंकी गिराने के मामले में उसे सरकार से भूमि हीन होने के कारण जमीन का पट्टा दिलाने की अपील की है, साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा पट्टीदारों के साथ मिलकर मारपीट करने के मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की भी गुहार लगाई है।

कुसुमलता ने अपने पत्र में कहा कि वह जीवन यापन के लिए गांव में ही एक पुरानी लकड़ी की टंकी रखकर दुकान चलाती थी, जो जलने के कारण पट्टीदारों में जलन पैदा कर रही थी। इस कारण, पट्टीदारों ने प्रधान से कहकर बिना किसी पूर्व सूचना के, उसके दुकान को रास्ता बताकर, जेसीबी से और लेखपाल की मदद से गिरवा दिया। इसकी सूचना 112 नंबर पर और नगर थाने पर भी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई क्योंकि प्रधान बहुत प्रभावशाली है।

तहसील समाधान दिवस के दिन, एसडीएम सदर को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर उपजिलाधिकारी बस्ती सदर ने जमीन का पट्टा करने का आदेश दे दिया। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, प्रधान ने पट्टीदारों के साथ मिलकर जानलेवा हमला भी करवा दिया है। इस पूरे मामले की शिकायतें विभिन्न जगहें की गई हैं, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है। आदेश मिलने के बावजूद भी, थाने से एक ही रिपोर्ट बार-बार दी जाती है और केस को बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें