
Bankati, Basti : लालगंज में पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। खुद को भाजपा नेता बताने वाले पूर्व भाजपा नेता रमेश चौधरी सहित चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि रमेश चौधरी ने अपने भाई उमेश चौधरी और अन्य साथियों के साथ मिलकर पत्रकार पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला किया, जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया।
खून से लथपथ अवस्था में पीड़ित पत्रकार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, रमेश चौधरी को भाजपा से छह साल पहले निष्कासित किया जा चुका है। रमेश चौधरी पहले भी गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में रह चुका है।
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र में एक फिल्मी अंदाज में युवती के अपहरण के मामले में भी उसका नाम सामने आया था, जिसे लेकर काफी किरकिरी हुई थी। अब एक बार फिर आरोप है कि उसी तरह पत्रकार को मारकर फेंकने की साजिश रची गई।
पीड़ित पत्रकार लालगंज थाना क्षेत्र के तिगरा गांव के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










