
Basti : बस्ती जिले को अंबेडकर नगर से जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने कलवारी–टांडा पुल पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद किया गया है, लेकिन पर्याप्त संकेतक और चेतावनी बोर्ड न होने से यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, पुल के दोनों ओर मिट्टी और पत्थरों का ढेर लगाकर चार पहिया वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। बुधवार देर रात अंबेडकर नगर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक आवागमन रोकने के लिए लगाए गए मिट्टी के ढेर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुल के दोनों ओर पर्याप्त संकेतक, रिफ्लेक्टर या चेतावनी बोर्ड लगाए गए होते तो इस हादसे से बचा जा सकता था।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं लोगों से अपील की गई है कि मरम्मत कार्य चल रहे कलवारी–टांडा पुल की ओर जाने से फिलहाल बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।











