बस्ती : विद्यालय में घुसा विशालकाय अजगर, छात्रों में मचा हड़कंप

बस्ती। प्राथमिक विद्यालय कटरिया प्रथम में शनिवार सुबह करीब 9 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब करीब 9 फीट लंबा अजगर बाउंड्री वॉल से होता हुआ स्कूल परिसर में घुस आया। अजगर को देखकर बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे और पूरे परिसर में भगदड़ मच गई।

प्रधानाध्यापक की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित एक कक्षा में बंद किया गया। इस बीच अजगर परिसर में बने दिव्यांग शौचालय के गड्ढे में जा छिपा। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शौचालय का ढक्कन हटाया और अजगर को सुरक्षित बाहर निकालकर बोरे में बंद कर लिया।

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया और बाद में अजगर को वन कर्मियों के हवाले कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें