
Kudraha, Basti : लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया, आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर महिला, उसके पति और दो नाबालिग बच्चों को लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीटा, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़िता इन्द्रवती पत्नी सुरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस को तरहीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही नागेन्द्र, जोगेन्द्र (पुत्र वंशराज), वंशराज (पुत्र रम्मन) एवं अर्जुन (पुत्र रामसुमेर) एक राय होकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर इंद्रावती, उनके पति सुरेन्द्र तथा उनके दो नाबालिग बच्चों रूबी और नितेश को लाठी-डंडों, ईंट और पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया। हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा।
शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। सूचना मिलने पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ। पीड़िता का आरोप है कि घटना के अगले दिन 17 जनवरी की सुबह आरोपी फिर से उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।
पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने, घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराने तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।










