Basti : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 97 बच्चे अनुपस्थित रहे

Rudhauli, Basti : शनिवार को रुधौली कस्बे के महेश प्रताप इंटर कॉलेज में नवोदय विद्यालय की छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई गई। आज हुई परीक्षा में कुल 304 बच्चे पंजीकृत थे, जिनमें से 207 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 97 बच्चे अनुपस्थित रहे।

परीक्षा की अवधि दो घंटे की थी, जो सुबह 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक निर्धारित थी। यह परीक्षा प्रधानाचार्य राम सुबास वर्मा की देखरेख में 13 कक्षों में कराई गई, जिसमें 13 शिक्षकों ने मुस्तैदी से कक्ष निरीक्षक की भूमिका निभाई। परीक्षा के दौरान दो अवमोचक (रिलीवर) और दो लिपिक भी तैनात किए गए थे।

नवोदय विद्यालय से श्रीमती संध्या, पीजीटी गणित, को भी लगाया गया था, जिन्होंने परीक्षा में विशेष योगदान दिया। परीक्षा में शामिल शिक्षकों में संतोष कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश चौधरी, परमानन्द द्विवेदी, माधव बाबू उपाध्याय, महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, श्रीमती रूपा आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें