बस्ती : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 88 जोड़े एक-दूसरे के हुए

भानपुर, बस्ती। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मंगलवार को मानिकचंद में स्थित एक मैरेज हॉल में सम्पन्न कराया गया। समारोह में कुल 88 जोड़े एक-दूसरे के हुए।
समारोह का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव के देखरेख में सल्टौआ ब्लॉक से 39, साऊघाट से 46, नगरपंचायत भानपुर से 3 लोगों की शादी कराई गई।

मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सरकार की यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से गरीब परिवार के लोगों को अपनी बेटियों की शादी आसानी से सरकार की सहायता से कर सकते हैं। इस तरह के गरीबों के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने वर वधू को उनके मंगलकामना का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, सल्टौआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, साऊघाट ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, प्रमुख सदर राकेश श्रीवास्तव, एडीओ समाज कल्याण रोहित चौधरी, सचिव अमरनाथ गौतम, अरुणेश पाल, विकास पांडेय, रामनिवास गिरि, ओमप्रकाश शुक्ल, मनोज राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें