Basti : थनहवा मुड़ियारी गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब, 45 घरों की बिजली गुल

Basti : कुदरहा ब्लॉक अंतर्गत शंकरपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गायघाट फीडर के थनहवा मुड़ियारी गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है। यहां 25 केवी का एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिससे थनहवा छोटे पुरवे के करीब 45 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

भीषण गर्मी और उमस के मौसम में बिजली न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। गांव के निवासी लोकेंद्र प्रताप सिंह, राजेश यादव, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में जब बनकटी के एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें