Basti : मुस्लिमों ने हिंदू परिवार के घर में घुसकर की मारपीट, हिंदू संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन कर की कड़ी कार्रवाई की मांग

Basti : मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के सिसवा माफी निवासी मनोज कुमार ने मुण्डेरवा थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मारपीट और जान से मारने की धमकी मामले में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाने की मांग की है।

तहरीर में मनोज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके घर पर जौहर पुत्र लड्डन, शहवान पुत्र मिन्नक, रोशन अली और सैफ पुत्र मोहम्मद आलम उसके घर पर चढ़ आए। वे कुदाल, फावड़ा, सब्बल, हसिया और चाकू लेकर टीन शेड को उजाड़कर दीवार को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ घर के सामान और लगे पेड़-पौधों को उखाड़ फेंकने लगे। शोर मचाने पर उसकी भाभी चंदा बचाव के लिए पहुंची, तो उसे भी मारपीट का शिकार होना पड़ा।

112 पर पुलिस को सूचना दी गई। थाने से जाने के बाद भी उक्त लोग मारने-पीटने की धमकियां दे रहे हैं। मनोज कुमार ने मामले में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अपने परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

घटना को लेकर आक्रोश है और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री वशिष्ठ मुनि दूबे के नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

घेराव के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष स्नेह पांडे ने कहा कि हिंदू परिवार के साथ उत्पीड़न और हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

घेराव में मुख्य रूप से रमन दूबे, मनीष दूबे, चन्द्रेश्वर दूबे, फागूलाल प्रजापति, हरेन्द्र सिंह, बहरैची शर्मा, हृदयेश, लालचंद मौर्य, गंगाराम, लालमन, संदीप, सचिन, राम आशीष चौधरी, शिवम पटेल, अनूप आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें