रोहतक में बास्केटबॉल हादसा : खेल अधिकारी निलंबित, बुलाई हाई लेवल मीटिंग

चंडीगढ़ : हरियाणा के रोहतक के लाखनमाजरा स्टेडियम में मंगलवार सुबह अभ्यास के दौरान पोल गिरने से 16 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत हो गई। हार्दिक पहले तीन सब-जूनियर नेशनल और एक यूथ नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुका था। हादसा तब हुआ जब अभ्यास के दौरान उसकी अंगुली जाल में फंस गई और पोल उसके सीने पर गिर गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही हार्दिक की मौत हो गई।

इस मामले पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कड़ा संज्ञान लिया। जिला खेल अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया गया और बास्केटबॉल नर्सरी को भी निलंबित कर दिया गया। 28 नवंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हाई-लेवल बैठक बुलाई गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिला अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों और खेल विशेषज्ञों का कहना है कि हादसा 18 साल पुराने जर्जर पोल के कारण हुआ। गांव में बास्केटबॉल का काफी क्रेज है और अब तक 16 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। स्टेडियम करीब 18 साल पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा सांसद कोटे से बनवाया गया था। हार्दिक राठी और शेखर राठी हाल ही में इंदौर अकादमी में अभ्यास के लिए चयनित हुए थे, जिसमें हार्दिक प्रदेश से दूसरे नंबर के खिलाड़ी थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें