मां सरस्वती पूजन के साथ मनायी गयी बसंत पंचमी, नौ कुंडीय यज्ञ के साथ हुआ प्रसाद वितरण

गोंडा। या देवी सर्वभूतेषु सरस्वती रूपेण संस्तिा नमोत्सये नमोत्सये नमो नमः यह श्लोक मंदिरों व विदयामंदिरों में गूंजता रहा है, शिक्षा की देवी मां सरस्वती पूजन के साथ जगह-जगह हवन का आयोजन हुआ और प्रसाद का वितरण कराया गया। शहर के गायत्री ज्ञान मंदिर में हवन पूजन व दीक्षा संस्कार दिया गया, इसके पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ।

महराजा देवीबक्श सिह इंटर कालेज में हवन पूजन, सरस्वती पूजन साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉलेज छात्राओं ने नशा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। आज की नई पीढ़ी नशे में जा रही है लोगों को जागरूक किया गया ताकि नशा से दूर रहे सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला में हवन पूजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया, छात्रों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन किया। गायत्री शक्ति पीठ हवन पूजन के साथ प्रभात पफेरी निकाली गयी। श्रीपुराण कथा का आयोजन हुआ।

इस मौके पर प्रज्ञा जायसवाल सुनील जायसवाल, सुशील पांडेय, दिनेश पासवान, राम तेज मिश्र, पुष्पा त्रिपाठी, रामतेज मिश्र उपस्थित रहे, प्रधानाचार्य सुरेश नरायन पांडेय, देवकी नंद पांडेय, सविता टंडन, अनुपमा शिवकुमार शास्त्री का सहयोग रहा। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ल ब्यूरोचीपफ दैनिक भास्कर गोंडा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल