बड़कोट: धामी को पत्र लिख पेयजल संकट दूर करने की मांग

बड़कोट। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट से अवगत कराते हुए पेयजल विभाग को धन आवंटन कर पानी की किल्लत से निजात दिलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि इन दिनों नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट की जनता पानी के संकट से परेशान है।

प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के कारण नागरिकों और विभाग के पास जलसंकट आ खड़ा हुआ है। विगत दिनों जल संस्थान के महाप्रबंधक देहरादून से नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए शासन के द्वारा बड़कोट भेजे गए थे।

भाजपा के नेताओं के द्वारा महाप्रबंधक जल संस्थान को सुझाव दिया गया कि नलकूप योजना से वैकल्पिक व्यवस्था हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि किसी भी दशा में इस योजना को स्वीकृत कर अपेक्षित धनराशि विभाग को जारी करें, ताकि नागरिकों को समय रहते पेयजल से निजात मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें