
बड़कोट। सड़क दुर्घटना का शिकार हुए युवक के परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ उपचार में लापरवाही और परिजनों को समय पर सूचना न देने का आरोप लगाते हुए डीएम को लिखित शिकायत सौंपी है। परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध शासकीय एवं न्यायिक कार्रवाई करने की मांग की।
बताते चलें कि तहसील बड़कोट के फरी गांव निवासी सचिन (29) पुत्र शैलेंद्र सिंह वन निगम स्केलर की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने उत्तरकाशी मुख्यालय गया था। उसी दिन शाम को लगभग 6 बजे सचिन के साथ सड़क हादसा हुआ। लगभग 7 बजे सचिन को गंभीर अवस्था में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जहां, उपचार के दौरान 30 मई को उसकी मौत हो गई।
सचिन के पिता ने डीएम को लिखित शिकायत में उत्तरकाशी जिला अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय और संबंधित डॉक्टर द्वारा परिजनों को घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई। कोई इंसान जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है, लेकिन उनके परिजनों को लगभग 17 घंटे बाद अवगत कराया गया कि सचिन दुर्घटनाग्रस्त है। इतनी गंभीर अवस्था में अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर द्वारा न कोई सूचना दी गई और न ही उच्च सुविधायुक्त हायर सेंटर रेफर किया गया। समय पर उपचार न मिलने के कारण सचिन की मृत्यु हुई। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध शासकीय एवं न्यायिक कार्रवाई करने की मांग की है।















