प्रेम विवाह के बाद रिश्ते में दरार, कचहरी में पति-पत्नी के बीच हंगामा, 4 साल से नहीं था पत्नी से संपर्क

बरेली। कचहरी परिसर उस समय हंगामा बरपा हो गया जब प्रेम विवाह करने वाले एक दंपत्ति के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला आठ साल पहले हुए प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में आई कड़वाहट से जुड़ा है। पति मोहम्मद फहीम खान और पत्नी शाहीन के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कोर्ट परिसर में ही गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई।

जानकारी के मुताबिक, फहीम खान देहरादून-दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है उसकी उत्तराखंड के किच्छा निवासी शाहीन से आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक सात वर्षीय बेटा भी है। फहीम का आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में रिश्ते के मामा इरफान ने शाहीन को पैसों का लालच देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा दिया। जब इरफान ने शादी नहीं की तो शाहीन ने उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया। उसके बाद शाहीन और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

फहीम ने बताया उसका बीते चार वर्षों से उसका पत्नी से कोई संपर्क नहीं है और अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता। फहीम का आरोप है कि शाहीन ने कचहरी में उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की।

वहीं, शाहीन ने पति फहीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी और महिला के संपर्क में है और इसी कारण उसने शाहीन और उसके बेटे को मायके में छोड़ दिया। शाहीन का कहना है कि फहीम की मां, बहन और बहनोई ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने इस संबंध में फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शाहीन ने आरोप लगाया कि कचहरी में फहीम ने उसके बेटे को छीनने की कोशिश की और उसे थप्पड़ मारा। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गईं। फिलहाल लोगों ने पहुंचकर मामले कों शांत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर