
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर एक में सोमवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ मामूली विवाद भारी बवाल में बदल गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चल पड़े और पथराव शुरू हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना में दोनों पक्षों के दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वार्ड नंबर एक निवासी सरताज हुसैन के अनुसार उनकी मां सकीना बेगम रोज की तरह निर्धारित स्थान पर कूड़ा डालने गई थीं। तभी पड़ोसी फखरुद्दीन और जलालुद्दीन ने विरोध करते हुए उन्हें धमकी दे डाली। आरोप है कि कुछ देर बाद जब सरताज और उनके भाई घर से निकले तो आरोपितों ने लाठी-डंडों और तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिसमें सात लोग गंभीर घायल हो गए।

उधर दूसरे पक्ष के सलाउद्दीन का कहना है कि उनके परिवार की बुजुर्ग महिला बरकाती ने कूड़ा फेंकने का विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी बढ़ी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। उनके परिवार के कमरुद्दीन, राइस और मोइन खान गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कैंट पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।













