बरेली: स्मैक को कारोबार बनाकर मुनाफा कमाने निकले थे युवा ,पुलिस की गिरफ्त में…

बरेली : स्मैक को कारोबार बनानें निकले युवा 15 लाख 60 हज़ार की स्मैक के साथ गिरफ्तार किये गए। पुलिस नें आरोपी के पास से 130 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस आरोपियों से जानकारी जुटा रही है कि वो स्मैक कहा से लाते थे।

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रहपुरा रोड की ओर 100 कम दूरी पर दो आरोपी थाना मीरगंज के ग्राम परोरा निवासी रिजवान पुत्र नुसरत दूसरा आरोपी थाना फतेहगंज पश्चिमी के रबड़ फैक्ट्री कॉलोनी निवासी तस्लीम पुत्र अहमद हुसैन स्मैक बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों के पास 130 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 15 लाख 60 हज़ार रुपए आंकी गईं।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो स्मैक थाना बारादरी के संजय नगर चौराहे से खरीद कर लाए थे। जिसको वों चोरी छिपे फतेहगंज व मीरगंज में महंगे दामों में बेचे जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से स्मैक के बारे में जानकारी जुटा रही है कि वों स्मैक कहा से और किसके ज़रिये से लाए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें