बरेली : प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, तीन गिरफ्तार

  • प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को खंभे से बांधकर पीटा
  • तीसरे दिन वायरल हुई घटना की रील, पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे

भास्कर ब्यूरो

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गोलगप्पे बेचने वाले एक युवक को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वह आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया था। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांध दिया और बेदर्दी से पीटा। गंभीर रूप से घायल युवक को किसी तरह एक बुजुर्ग ने छुड़ाया, लेकिन तब तक वह लहूलुहान हो चुका था।

हैरानी की बात यह रही कि घटना के तुरंत बाद कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई गई। तीन दिन बाद इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युवक की पिटाई करते समय बैकग्राउंड में एक गाना बजाया गया था, मानो जुल्म को एक तमाशा बना दिया गया हो। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक झांसी जिले का रहने वाला है और पिछले पांच वर्षों से फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम कर रहा था। गांव में रहते हुए युवक का दूसरे समुदाय की एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के बीच काफी समय से बातचीत और मुलाकातें होती रही थीं।लेकिन तीन दिन पहले जब युवक प्रेमिका से मिलने के लिए आधी रात को उसके घर के पास पहुंचा, तो युवती के परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान गांव के प्रधान भी मौके पर मौजूद थे। पंचायत जैसी स्थिति बनाते हुए भीड़ ने युवक को गांव के चौराहे पर ले जाकर बिजली के खंभे से रस्सी से बांध दिया। फिर शुरू हुआ जुल्म का वह मंजर, जिसे देखकर इंसानियत भी कांप उठे।

गांववालों ने युवक को थप्पड़ों, लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटा। उसके सिर से खून बहने लगा, शरीर जगह-जगह से छिल गया, लेकिन भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ। मारपीट के दौरान युवक बुरी तरह कराहता रहा, गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन कोई उसकी सुनने को तैयार नहीं था।आखिरकार, गांव का ही एक बुजुर्ग इंसानियत दिखाते हुए आगे आया और युवक को छुड़ाया। उसने किसी तरह रस्सी खोली और घायल युवक को वहां से भगा दिया। जान बचाने के लिए युवक इधर-उधर भागता फिरा, लेकिन उसकी दुर्दशा को देखकर भी कई लोगों ने मदद नहीं की।

घटना के तुरंत बाद तो मामला गांव तक ही सीमित रहा। लेकिन तीसरे दिन किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में युवक की पिटाई का पूरा दृश्य साफ देखा जा सकता है। साथ ही, एक लोकप्रिय गाना भी बैकग्राउंड में जोड़ दिया गया था, जिससे पूरी घटना को एक ‘रील’ की तरह पेश किया गया।

यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और पुलिस प्रशासन तक भी पहुंचा। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, तीन आरोपी गिरफ्तार

तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने युवक से मारपीट की बात कबूल भी कर ली है। पुलिस का कहना है कि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।


एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा, “सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल जांच कराई गई। पीड़ित युवक का बयान अभी नहीं लिया जा सका है। लेकिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे