
Bareilly : बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में मेले के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम अभिषेक यादव है, जो रजऊ की ही शंकर प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह गांव की दूसरी जाति की युवती से प्रेम करता था, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले ही विवाद चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को रावण दहन के दौरान अभिषेक मेले में गया था, तभी उसके ऊपर हमला हुआ। आरोप है कि उसे काफी दूर तक दौड़ाकर फिर चाकू से कई बार सीने और पेट पर वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय आसपास मौजूद पुलिस चौकी खाली थी, और मेले के बाद पुलिस की पूरी फोर्स गायब हो चुकी थी।
स्वजन का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। एक आरोपी की दूसरी शादी की है, और उसका संबंध उस दूसरी पत्नी की बेटी से है, जिससे अभिषेक का प्रेम-प्रसंग था।
अभिषेक के स्वजन ने बताया कि युवती के कारण ही वह पूर्व में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांगी है।
मामले में अभी तक कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और पुलिस घटना का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़े : 9वीं पास तेजस्वी यादव हैं कितने अमीर? इटली की पिस्टल के हैं शौकीन, जानिए कुल आय…