
- जीवन रेखा हीमोफिलिया जनकल्याण समिति की अध्यक्ष के साथ हुई ठगी
बरेली। साइबर अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। तमाम सतर्कता और जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग इनके झांसे में आ रहे हैं। ताजा मामला मोहल्ला खन्नू, ताख वाली गली निवासी रेखा रानी के साथ घटित हुआ है। जीवन रेखा हीमोफिलिया जनकल्याण समिति की अध्यक्ष रेखा रानी के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 64,686 रुपये की ठगी कर ली गई।
पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात शख्स का फोन आया। खुद को एसबीआई बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए उस व्यक्ति ने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस एक्टिवेट है, जिसे रद्द कराने के लिए आधार नंबर देना जरूरी है। रेखा रानी ने आधार नंबर साझा कर दिया।
कुछ देर बाद कॉलर ने ओटीपी पूछा, जिसे उन्होंने भरोसे में आकर बता दिया। ओटीपी साझा करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 64,686 रुपये निकल गए। घटना की जानकारी उन्हें 2 मई को तब हुई जब दोबारा फोन आया और ट्रांजेक्शन की पुष्टि की गई।
तीन मई को रेखा रानी ने बैंक जाकर कार्ड को तत्काल ब्लॉक कराया और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अपने पैसे की वापसी की मांग की है।
किला थाना प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रेखा रानी (पीड़िता) ने कहा—
“मैंने कोई इंश्योरेंस नहीं लिया था। फिर भी झूठ बोलकर मेरी निजी जानकारी ली गई और बड़ी रकम निकाल ली गई। एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी को जल्द पकड़नें की मांग की।