
- गर्दन रेतकर खेत में फेंका शव
बरेली। बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र के नवदिया हरकिशन गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत में एक अधेड़ महिला की खून से लथपथ लाश मिली। महिला की पहचान गांव की ही हरप्यारी (58) पत्नी रामकुमार के रूप में हुई।
रात में मुर्गी फार्म जा रही हरप्यारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव खेत में फेंक दिया गया। इस दिल दहला देने वाली वारदात के पीछे जमीन विवाद की पुरानी रंजिश सामने आई है।
पीड़िता के बेटे अरविंद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने महिला के देवर होमगार्ड रामपाल और उसके दोनों बेटों प्रियाशु व राहुल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है।हरप्यारी पक्ष दो महीने पहले कोर्ट से जमीन विवाद का केस जीत चुका था। तभी से चाचा रामपाल और उनके बेटे रंजिश पाले बैठे थे।
परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने महिला से कई बार मारपीट की थी और जान से मारने की धमकियां दे चुके थे। हाल ही में धमकी दी गई थी— ‘अब नहीं छोड़ेंगे, जान से मार देंगे।’
तंबाकू लेने जा रही थी, लौटी तो लाश बनकर
शुक्रवार रात हरप्यारी खाना लेकर फार्म हाउस पहुंची थीं। खाना खाने के बाद पति रामकुमार ने उन्हें घर से तंबाकू और पैंट लाने को कहा। लेकिन वह फिर वापस नहीं लौटीं। सुबह खेत में चंद्रपाल नाम के ग्रामीण को महिला की लाश दिखाई दी, जिसके बाद सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा ने कहा कि हत्या की गुत्थी को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित