बहेड़ी, बरेली। चोरी छिपे घरों में गौवंशीय पशुओं का वध कर मांस की तस्करी किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापा मारकर दो कुंतल गोमांस के साथ एक महिला को मौके पर पकड़ लिया जबकि दस मांस तस्कर मौके से फरार हो गये।
क्षेत्र में गश्त कर रहे एसआई कुशल पाल सिंह को मुखबिर द्वारा सुदूर स्थित गाँव सिली जागीर निवासी शाकिर के यहाँ गोवंशीय पशुओं के कटान की सूचना मिली तो उन्होने टीम के साथ छापा मारा। घर के बाहर खड़े छोटा हाथी, पिकप तथा दो बाइकों में पन्नियों में भरे मांस के अलावा करीब 95 किलो मांस घर के बेडरूम से बरामद किया गया। घर से पशुओं के कटान के उपकरण, लोहे व इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गंड़ासा, छुरी आदि के साथ घर में छिपी चमन पत्नी ताहिर को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा धंधेबाज शाकिर, ताहिर, खलील, उसकी पत्नी समा, छोटा, शाहिद, शाहिर (सभी सिली जागीर) तथा पीलीभीत के अमरिया व शेखूपुर निवासी जाबिर व समरीन पुलिस आने की भनक पाकर मौके से फरार हो गये। मांस को जमींदोज कराकर पुलिस ने सभी चारों वाहनों को सीज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिली जागीर के इन सभी आरोपियों के खिलाफ गौ बध अधिनियम की धारा में पहले से दो दो मुकदमे बहेड़ी थाने में दर्ज हैं।