बरेली: व्यापारियों के साथ ही जनता की भी सेवा करेगा- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल

बरेली।  उत्तर प्रदेश का एक क्रियाशील और लीडिंग व्यापारियों का संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल है। यह दावा व्यापार मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने किया है। वह मंगलवार को होटल सभागार में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने अगले 3 वर्ष के कार्यकाल का जनहितकारी संकल्प पत्र भी तैयार किया है।          

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने अपने संगठन के संकल्प पत्र के मुताबिक घोषणा की कि हमारा संगठन साफ सुथरी बरेली का हिमायती है। उन्होंने कहा कि व्यापारी ना गंदगी करेंगे न करने देंगे। जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए सामाजिक सद्भाव को कायम रखते हुए सांप्रदायिक बयानों पर रोक लगवाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बरेली बनाने में हमारा व्यापार मंडल सहयोग करेगा श्री गुप्ता ने कहा व्यापारी पौष्टिक शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण मिलावट रहित सामान को ही बेचेगा। उन्होंने यह भी कहा की नए-नए अधिनियम कानून व नीतियों से व्यापारियों को अवगत कराने के लिए व्यापारियों की स्वतंत्र आईटी टीम का गठन करेंगे। इस अवसर पर व्यापारी नेता पवन चांदना का जन्मदिन भी मनाया गया। 

इस मौके पर 83 सदस्यों की टीम की घोषणा की गई। पत्रकारों से वार्ता के दौरान महामंत्री राजेश जसोरिया, कोषाध्यक्ष संजीव चांदना, चेयरमैन दर्शन लाल भाटिया, दुर्गेश खटवानी, गुलशन सभरवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, मनमोहन सभरवाल, अंजनी गुप्ता, अवधेश अग्रवाल, गौरी शंकर खंडेलवाल, चंद्रसेन गंगवार, मुकेश अग्रवाल, विपिन कोहली, आशीष मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें