
बरेली (बहेड़ी)। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव अलसिया भोज में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के महेंद्र पाल का पांच साल का बेटा आर्यांश खेलते-खेलते खेतों की ओर निकल गया, जहां उस पर एक जंगली कुत्ते ने हमला कर दिया। उस समय बच्चा अकेला था।
आर्यांश की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे कुत्ते से छुड़ाया। हमले में बच्चे के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजन तुरंत उसे एंबुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल आर्यांश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
इस घटना के बाद गांव और आस-पास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। पशु विशेषज्ञों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण जंगली कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कुत्तों से दूरी बनाए रखें, उन्हें न छेड़ें और घर से बाहर निकलते समय सुरक्षा के लिए डंडा साथ रखें।
यह भी पढ़ें: हरदोई : रिटायर्ड रेल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस