
Bareilly : बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके बेटे को मौलाना तौकीर रजा को शरण देने और भड़काऊ वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पिता-पुत्र ने उपद्रव के दौरान मौलाना को अपने घर में छिपाया और उसके भड़काऊ भाषण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, फाइक एन्क्लेव निवासी फरहत आइएमसी का पूर्व जिलाध्यक्ष है। 26 सितंबर को शहर में उपद्रव के दौरान मौलाना तौकीर अपने आवास से फाइक एन्क्लेव चले गए। वहां पर उन्होंने अपने घर में मौलाना को शरण दी। घटना शांत होने के बाद, मौलाना ने फिर एक भड़काऊ बयान जारी किया, जिसमें कहा कि यदि उन्हें नमाज पढ़ने जाने दिया जाता तो उपद्रव न होता।
यह वीडियो फरहत के बेटे फरमान ने ही बनाया था। इसके बाद, पिता-पुत्र ने वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर किया और लोगों से अपील की कि इस वीडियो को अधिक से अधिक फैलाएं। जब पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार किया, तो फरहत और उसके बेटे फरमान को भी जेल भेज दिया गया है। अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े : Israel Gaza Conflict : ट्रंप की नई गाजा शांति योजना, नेतन्याहू राजी, बोले- ‘सहमति के बहुत करीब हैं’