बरेली : ससुराल से लौटते वक्त तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, दो युवक घायल…

  • एक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती
  • ससुराल से लौटते वक्त हुआ हादसा
  • टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार

बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ससुराल से लौट रहे दो युवकों की बाइक को तेज रफ्तार से आ रही एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सिंहा गांव निवासी मोनू पुत्र सतीश कुमार (28) के साथ हुई। परिजनों के मुताबिक, मोनू अपने साढ़ू सतीश के साथ अलीगंज थाना क्षेत्र के गेनी गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। गुरुवार सुबह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मझगवां गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनू और सतीश दोनों सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मझगवां सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मोनू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, मोनू को सिर और शरीर में गहरी चोटें आई हैं और उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। वहीं, सतीश को मामूली चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें