बरेली : अभद्र भाषा व हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

  • विश्व हिंदू महासंघ भारत ने राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन

बरेली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग और राज्य में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

जिला अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही एक संत प्रवृत्ति के मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन किया है।

महासंघ ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं और मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर कड़ा ऐतराज जताते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि ममता बनर्जी ने अपने शब्द वापस लेकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो महासंघ के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालों में पुनीत शर्मा, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अमित गंगवार, प्रदीप शंखधार, मदन लाल, वीरेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन