बरेली हिंसा के बाद फर्रुखाबाद में अब तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा, 1.28 करोड़ की वसूली होगी

बरेली हिंसा के बाद फर्रुखाबाद में आइएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के करीबी व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चार दिन पहले बानखाना क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी के दौरान चोरी की बिजली का उपयोग कर संचालित पांच ई-चार्जिंग सेंटर पकड़े गए थे।

इन सेंटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह पहली बार नहीं है, जब यहां ऐसी कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी इसी स्थान पर छापेमारी कर चोरी की बिजली से चल रहे चार ई-चार्जिंग सेंटर पकड़ लिए गए थे।

इसी प्रकरण में, सपा पार्षद सहित पांच लोगों के खिलाफ एक करोड़ 28 लाख रुपये की आरसी (रिइंबर्समेंट चेक) जारी कर दी गई है। जिला प्रशासन अब इन आरोपितों से बकाया वसूली के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

सप्ताहभर पहले शहर में हुए उपद्रव मामले के बाद भी तौकीर रजा और उनके करीबी सदस्यों को जेल भेजा गया है। उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है और इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पुरानी घटनाओं की जांच भी पुनः की जा रही है।

जनवरी 2024 में बानखाना के रजा चौक नाले के पास विद्युत विभाग की टीम ने छापा मारा था, जिसमें सपा के पूर्व पार्षद मोहम्मद नदीम, वसीम खान, मोनीश खान, बरकान रजा खान, अमन रजा खान और गुलाम नवी को चोरी की बिजली से ई-चार्जिंग सेंटर चलाते हुए पकड़ा गया था। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाया गया था, जो कि एक करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है, लेकिन अभी तक इन आरोपितों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है।

इसके बावजूद, आरोपितों ने फिर से चोरी की बिजली का उपयोग कर सेंटर संचालित करना शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन ने इन पांचों व्यक्तियों की आरसी जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि, वसीम खान पर 15.39 लाख रुपये, मोनीश खान पर 22.29 लाख रुपये, बरकान रजा खान पर 37.32 लाख रुपये, अमन रजा खान पर 26.92 लाख रुपये और गुलाम नवी पर 26.57 लाख रुपये का बकाया है।

मुख्य अभियंता (जोन प्रथम) ज्ञान प्रकाश ने कहा, “बिजली चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिन उपभोक्ताओं पर बकाया है, वे तुरंत भुगतान करें। अन्यथा उनके प्रकरण भी जिला प्रशासन को भेज दिए जाएंगे। प्रथम चरण में 10 लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों की आरसी जारी की गई है, जिनमें बानखाना के इन पांच आरोपितों के नाम भी शामिल हैं।”

यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें