
- डीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र, चेताया—न्याय न मिला तो करेंगे आंदोलन
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वोहित में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। भू-माफियाओं की मनमानी से किसानों की फसलें तबाह हो गईं, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पीड़ितों ने थाना प्रभारी पर भू-माफियाओं से साठगांठ का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार सुबह 9 बजे अवैध खनन की सूचना पुलिस को दी गई, जिसमें दो डंपर (यूपी 25 एचटी 1771 व यूपी 22 टी 9714) व एक जेसीबी मिट्टी खनन में लगी थी। सूचना के बावजूद थाना प्रभारी करीब साढ़े बारह बजे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से अभद्रता की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने न केवल शिकायत अनसुनी की, बल्कि एक नाबालिग के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि खनन कर रही गाड़ियां मौके से पकड़ी गई थीं, परंतु कुछ ही देर में उन्हें छोड़ दिया गया।
भू-माफियाओं में महेश पाल, आकाश, रूस्तम सिंह व आरिफ का नाम सामने आया है, जो खेतों की फसलें बर्बाद कर खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इनसे पैसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई से परहेज किया।
प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह को भी भेजी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
इस मामले ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।