बरेली : घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, छत पर सो रहा था भाई, नहीं लगी भनक

  • घर में सोते समय ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
  • छत पर सो रहे भाई को नहीं लगी भनक, नीचे कमरे में हुई वारदात

भास्कर ब्यूरो

बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के निसरतगंज गांव के शांत माहौल को उस वक्त गोलियों की आवाज़ ने दहला दिया, जब रात के सन्नाटे में घर के अंदर सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि छत पर सो रहे भाई को भनक तक नहीं लगी।

जानकारी के मुताबिक निसरतगंज गांव निवासी लेखराज के तीन बेटे रामपाल, सोमपाल और विजेंद्र हैं। सोमपाल और विजेंद्र एक घर में रहते हैं। सोमपाल और विजेंद्र एक घर में रहते हैं, जबकि रामपाल परिवार समेत अलग मकान में रहते हैं। शुक्रवार रात विजेंद्र घर की छत पर सो रहे थे, जबकि सोमपाल (50)नीचे कमरे में थे। परिजनों का आरोप है कि रात करीब दो बजे किसी ने कमरे में सो रहे सोमपाल को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिरौली थाना प्रभारी राम रतन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के बड़े भाई रामपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत