बरेली : 4 से 5 मई तक आयोजिता होगा उर्स-ए-रज़वी, पुलिस प्रशासन अलर्ट

भास्कर ब्यूरो

बरेली। दरगाह आला हजरत, खानकाह ताजुश्शरिया और सीआईएस जामिअतुर रजा, मथुरापुर थाना सीबीगंज क्षेत्र में 4 मई से 5 मई तक आयोजित होने वाले उर्स-ए-रज़वी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देशभर से अकीदतमंद बरेली पहुंचेंगे। भीड़ और यातायात को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त की रूपरेखा तैयार कर ली है।

इसी सिलसिले में गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने जनपद के सभी पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों, थाना और शाखा प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उर्स के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उर्स के दौरान कहीं भी कोई चूक न हो। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष दल सक्रिय रहें। प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु पूरी आस्था और शांति के साथ उर्स-ए-रज़वी में हिस्सा लें और किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, दक्षिणी, उत्तरी, यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे