
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जुमे की नमाज के बाद शहर में हुए विवाद पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शनिवार काे शहर में अमन व शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम से मोहब्बत का सही तरीका उनकी बताई हुई तालीमात पर अमल करना है, न की सड़कों पर शोर-शराबा और हुड़दंग मचाना।
मौलाना रजवी ने कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम ने हमेशा इंसानियत को अमन व मोहब्बत का पैगाम दिया। उन्होंने अपने मुखालिफों के साथ भी विवाद की स्थिति में समझौते का रास्ता अपनाया। ऐसे में उनके नाम पर सड़कों पर शाेर मचाना, हंगामा करना, टकराव और विवाद खड़ा करना उनकी शिक्षा के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ समाज में नफरत फैलाती हैं बल्कि कानून-व्यवस्था को भी चुनौती देती हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर का माहौल खराब करने वाली किसी भी हरकत से बचें और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश हरगिज न करें। पैग़म्बर-ए-इस्लाम की मोहब्बत का सच्चा इजहार तभी होगा जब उनके बताए हुए रास्ते पर चला जाए और अमन-ओ-शांति का पैगाम लोगों तक पहुंचाया जाए। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि वह समाज में भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम दें, ताकि शहर की गंगा-जमुनी तहजीब कायम रह सके।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : चिराग पासवान जारी करेंगे LJPR का संकल्प पत्र, गठित की 5 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी










