बरेली : ट्रांसफर ठीक करते समय करंट लगने से दो ग्रामीणों की मौत

आंवला, बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र के गांव मुशर्रफपुर में सोमवार रात करंट लगने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही विजय कश्यप (42) और हरदासपुर, सिरौली निवासी चंद्रसेन (35) बिजली गुल होने पर ट्रांसफार्मर का तार ठीक कर रहे थे।

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बलदेव के घर की छत से तार जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान तार हाई टेंशन लाइन से छू गया और करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय छत पर बारिश की वजह से नमी भी थी, जिससे हादसा और भयावह हो गया।

परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपाई, कांग्रेसियों ने किया पथराव, एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें