Bareilly : एक करोड़ रुपये की मार्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

  • बारादरी पुलिस ने बाइक -माेबाइल फाेन भी बरामद किए

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली​ जिले की थाना बारादरी पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए एक किलो 04 ग्राम मार्फिन और दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्फिन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान भूपराम कश्यप 22 और प्रमोद कश्यप 21, दोनों निवासी ग्राम ताजपुर नवदिया, थाना भमौरा, जिला बरेली के रूप में हुई है। इनका साथी नवनीत सिंह, निवासी ग्राम दियोनी, थाना दातागंज, जिला बदायूं फरार हाे गया। पुलिस इसकी तलाश में जुटी है।

घटना बीती रात करीब एक बजे विजय पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सतीपुर चौराहे की ओर से आती मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया , लेकिन आरोपिताें ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेरकर दो आरोपिताें भूपराम कश्यप और प्रमोद कश्यप को घेरकर पकड़ लिया, जबकि नवनीत सिंह मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 502-502 ग्राम मार्फिन, एक मोटरसाइकिल (UP25ED5373) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि वे नवनीत सिंह के कहने पर मणिपुर से क्रूड पाउडर के रूप में मार्फिन लाते थे। इसे अफीम और क्रूड पाउडर मिलाकर स्मैक के रूप में बेचते थे। भूपराम और प्रमोद मजदूरी करते थे और नवनीत के कहने पर मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल हुए।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपित नवनीत की भी जल्द गिरफ्तारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपिताें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। आरोपिताें काे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें