बरेली : गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 1.5 लाख की कीमत का माल बरामद

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत

बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके पास से करीब एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा और 1940 रुपये नकद बरामद किए। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को यह कामयाबी रेलवे कॉलोनी स्थित आरपीएफ बैरक के पास मुखबिर की सूचना पर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित (22) पुत्र साहिब लाल और पिंटू शर्मा (21) पुत्र मस्तराम शर्मा के रूप में हुई है।

दोनों आरोपी रदौली, थाना कोतवाली, जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें