
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के डेलापीर तिराहा–स्टेडियम रोड पर कल बुधवार हुई दर्दनाक घटना ने पुलिस की वसूली की परतें खोल दी। नो एंट्री में घुसे ट्रक की टक्कर से स्कूटी आशापुरम निवासी सुनीता की मौके पर मौत हो गई थी जबकि पति मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की गंभीरता देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने आज टीएसआई सतनाम सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद ट्रक चालक को पकड़कर जब भीड़ ने पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया था कि 100 रुपये देकर वर्दीवाले ने रास्ता खोला था। इसी दौरान एक और ट्रक उसी प्रतिबंधित मार्ग पर आ पहुंचा। दूसरे चालक ने भी वही बात दाेहराई। इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और मौके पर भारी हंगामा हो गया। स्थिति बिगड़ती देख तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने आज टीएसआई सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी साेनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी के अलावा साैरभ को तत्काल निलंबित कर दिया है जबकि होमगार्ड प्रभु दयाल, राम रतन और पीआरडी जवान मान सिंह व धर्मपाल पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी का कहना है कि नो एंट्री में भारी वाहन प्रवेश बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : ‘मैं बम से प्लेन को उड़ा दूंगा…’, अहमदाबाद में फिर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मदीना से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट












