Bareilly: महीने से लटका ट्रांसफार्मर, मोबाइल ट्रॉली से चल रही बिजली

Bareilly: शहर में बिजली विभाग की लापरवाही अब आम जनता के सब्र का बांध तोड़ने लगी है। पिछले छह महीने से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जगह बिजली विभाग ने अस्थाई मोबाइल ट्रांसफार्मर ट्रॉली तो खड़ी कर दी, लेकिन उसे स्थायी रूप से बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। गर्मी में ट्रॉली ओवरलोड होकर बार-बार फाल्ट कर रही है, जिससे स्थानीय व्यापारी और क्षेत्रवासी बुरी तरह परेशान हैं।

जिसको लेकर व्यापार सुरक्षा फोरम का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता (नगरीय) से मिला और विभाग की कार्यप्रणाली पर तीखी आपत्ति जताते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने किया।

व्यापारियों ने कहा कि विभाग न तो ट्रॉली को बदल रहा है, न ही फाल्ट और कटौती की कोई सूचना देता है। हेल्पलाइन नंबर बस शोपीस बनकर रह गया है—कॉल करो तो कोई उठाता नहीं। शिकायत करने वालों को उल्टे टरका दिया जाता है। इतना ही नहीं, प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि होली चौराहा, मठिया के पास एक विद्युत खंभा सड़क के बीचोंबीच खड़ा है, जो हर आने-जाने वाले के लिए दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। इसे हटाने के लिए कई बार कह चुके हैं, लेकिन विभाग कान में तेल डालकर बैठा है।

व्यापारियों की मांग:

मोबाइल ट्रांसफार्मर ट्रॉली को तुरंत हटाकर स्थायी ट्रांसफार्मर लगाया जाए

फाल्ट और कटौती की पूर्व सूचना देने की व्यवस्था हो

हेल्पलाइन की संख्या और सक्रियता बढ़ाई जाए

सड़क के बीच खड़े खतरनाक विद्युत खंभे को तुरंत हटाया जाए

शिकायत कर ज्ञापन देने वालों मे रामकृष्ण शुक्ला, सोमेश मेहरोत्रा, परमजीत सिंह, सत्येंद्र पटेल, अभिषेक गंगवार, राहुल पटेल, विष्णु शुक्ला, सोनू, सुभाष आदि।

ये भी पढ़ें:

Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/

यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/

बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें