
Bareilly: शहर में बेहिसाब गर्मी जानलेवा साबित हो रही है, लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में चल रहे ग्रामीण कौशल योजना के प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को छह छात्राएं गर्मी से गश खाकर जमीन पर गिर पड़ीं। केंद्र में न तो ठंडे पानी की व्यवस्था थी, न ही पंखे और वेंटिलेशन की सुविधा।

छात्राएं जमीन पर गिरती रहीं और केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना रहपुरा चौधरी स्थित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के केंद्र की है। रोज़ की तरह छात्राएं सुबह क्लास में पहुंची थीं। तभी गर्मी से बेहाल होकर एक-एक कर छह छात्राएं—नेहा, मधु, मोनिका, फारिया, रीता और पिंकी—बेहोश होकर गिर पड़ीं।

अस्पताल लाने वाली शिक्षिका ने बताया कि कई दिनों से लू जैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन केंद्र में गर्मी से राहत देने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया। छात्राएं कई किलोमीटर दूर से आती हैं, ऊपर से केंद्र में पसीना बहाने वाली गर्मी और दमघोंटू माहौल ने उनकी हालत बिगाड़ दी।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र के कमरे तपती भट्टी जैसे हो चुके हैं। न ठंडा पानी, न प्राथमिक चिकित्सा, न ही आपातकालीन कोई सुविधा। छात्राओं के परिजनों ने केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते छात्राओं को अस्पताल न पहुंचाया जाता, तो हादसा बड़ा हो सकता था।प्रशिक्षण केंद्र की इस घोर लापरवाही ने ग्रामीण कौशल योजना की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
ये भी पढ़े:
अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/
Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/
बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/