बरेली: जीएसटी से जुड़ी समस्या को लेकर व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

बरेली: जीएसटी विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारियों का शिष्टमंडल एडिशनल कमिश्नर से मिला और अपनी विभागीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

       राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के मंडल प्रभारी विशाल मेहरोत्रा और जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारी जीएसटी कार्यालय पहुंचे। इन नेताओं ने एडिशनल कमिश्नर ओपी चौबे से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की शिकायत की। बिना सुविधा शुल्क के विभाग कोई काम नहीं होता है और व्यापारियों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जाता है।

जिस पर एडिशनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि सम्बंधित शिकायत की जांच कर शीघ्र ही उचित समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर अमित भारद्वाज, मनजीत सिंह नागपाल, अनिल पाटिल, आशु अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश सक्सेना, नीरज चौरसिया समेत तमाम व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मैं मर रहा था… प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री ने बताया जिम के बाहर शरवरी ने फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स कुबैरा के सॉन्ग लॉन्च पर पहुंची रश्मिका बेदावा जमा राशि को जल्द लौटाया जाएगा