
- दो आरोपी अभी फरार
बरेली, शेरगढ़ । थाना शेरगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी गया ट्रैक्टर, ट्राली, ट्रैक्टर का हिंच और बम्पर, एक चाकू, दो मोबाइल फोन और एक लाख 350 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को वांछित घोषित किया है।
थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार सुबह ग्राम ब्यौंधा के पास बंद पड़े एक भट्टे के पास से तीनों आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना भोजीपुराके ग्राम हंसा निवासी नरेश कुमार पुत्र झांजन लाल, इसी गांव के दिलीप कुमार पुत्र झांजन लाल व थाना शेरगढ़ के वार्ड नं.11 ब्रहमनान निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद मौर्य और दिलीप कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 6 अप्रैल को ग्राम मवई काजियान निवासी आसिफ खां ने शेरगढ़ थाने में ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि दयाल पेट्रोल पंप के पास खड़ा उनका ट्रैक्टर (UP-25-CF-7459) लकड़ी लदी ट्राली समेत चोरी हो गया था।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर के साथ लकड़ी लदी ट्राली चोरी की और ट्राली में भरी लकड़ी जादौपुर स्थित मुस्तफा की लकड़ी की टाल पर बेच दी थी। वहीं ट्राली को 1.20 लाख रुपये में जय हनुमान धर्मकांटा के ड्राइवर दिनेश को बेचा गया, जिसमें से एक लाख रुपये बतौर बयाना मिले थे।
पुलिस ने मुस्तफा और दिनेश को मामले में वांछित घोषित किया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बरामदगी
ट्रैक्टर मय ट्राली
ट्रैक्टर का हिंच व बम्पर
दो मोबाइल फोन
1,00,350 रुपये नकद
एक नाजायज चाकू
वांछित आरोपी
- मुस्तफा पुत्र हाजी मुश्ताक, ग्राम जादौपुर, थाना भोजीपुरा
- दिनेश, ड्राइवर, निवासी ग्राम जादौपुर, थाना भोजीपुरा